जो गुरिल्लाओं का हक देंगे, उसका साथ

By: Mar 28th, 2019 12:01 am

एसोसिएशन ने चुनावी घोषणा में मांगें शामिल करने को उठाई आवाज

पालमपुर – एसएसबी वालंटियर एसोसिएशन एक गैर राजनीतिक संगठन है, लेकिन चुनावों में जो पार्टी अपने चुनावी घोषणा में गुरिल्लाओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देगी, सभी गुरिल्ला उस पार्टी का साथ देंगे। हिमाचल प्रदेश एसएसबी वालंटियर वेलफेयर गुरिल्ला एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर तेवर कड़े कर लिए हैं। प्रदेश गुरिल्ला एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर व राष्ट्रीय संगठन के वाइस चेयरमैन प्रीतम ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्ष 2001 से 2003 के बीच सरकार द्वारा लिए गए गैर संवैधानिक निर्णय के कारण देश के 17 राज्यों के 96000 गुरिल्ला इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। गुरिल्ला रोजगार समायोजन, पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा व पुनर्वास के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया एसोसिएशन द्वारा लगाई गई याचिका का अंतिम निर्णय आने वाला है, जिसके लिए सभी गुरिल्लाओं की सूचियां सर्वोच्च न्यायालय में भेजी जा रही हैं। इसके लिए राज्य कार्यकारिणी ने राज्य कार्यालय पालमपुर, जिला कार्यालय चंबा और जिला कार्यालय कुल्लू को अधिकृत किया है। हिमाचल प्रदेश के सभी गोरिल्ला 15 अप्रैल तक इन कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर हेमराज, संजय धीमान, बलकार राणा, राज कपूर, अशोक कुमार, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, माया देवी, जोगिंदर, शिवदेव, राजेश कुमार, करम चंद, ओंकार सिंह, तारा चंद, कुलदीप, सुनील, रतन, प्रीतम, संजीव, रामलाल, बंशी लाल, मदन लाल, आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App