थमने लगा स्वाइन फ्लू

By: Mar 13th, 2019 12:02 am

 विभाग ने ली राहत की सांस, अब तक 298 आए चपेट में 

शिमला  -प्रदेश में अब स्वाइन फ्लू का खौफ कम होने लगा है जिससे अब स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष अभी तक 298 लोगों को स्वाइन फ्लू हो गया जिसमें बिलासपुर 13, चंबा 11, हमीरपुर 13, कांगड़ा 79, किन्नौर 2, कुल्लू 7, लाहौल स्पीति में 2, मंडी 22, शिमला 91, सिरमौर 19, सोलन 31, ऊना 6 और आईजीएमसी 11 मामलें पॉज़िटिव आ चुके हैं। अब प्रदेश के सभी जिलों से स्वाइन फ्लू का ग्राफ कम होने लगा है। जिसमें मंगलवार को आईजीएमसी में मात्र एक मामला फ्लू पॉजिटिव का आया है। प्रदेश में इस वर्ष 37 प्रभावितों की मौत फ्लू से हो चुकी है हालांकि इस वर्ष स्वाइन फ्लू को लेकर ये मामला काफी गंभीर था लेकिन अब स्वाइन फ्लू प्रभावितों का ग्राफ कम होने लगा है। देखा जाए तो महज़ 50 दिनों के भीतर प्रदेश में फ्लू प्रभावितों का ग्राफ एकाएक बढ़ गया था। लेकिन जब से मौसम में कुछ सुधार हुआ है स्वाइन के ग्राफ में गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  तापमान में बढ़ोतरी के साथ मरीजा़ें के ग्राफ में अब कमी देखी जा रही है। डाक्टरों के मुताबिक मरीज़ को घबराने की जरूरत नहीं है, उसे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से ये अपील की है कि ठंड में स्वाइन फ्लू का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है, एचवनएनवन क ा वायरस ठंड में तेज़ी से फैलता है लेकिन जनता को डरने की जरूरत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App