दिल्ली में आप की रैली कैंसिल, बीजेपी पर आरोप

By: Mar 24th, 2019 12:01 am

दिल्ली -लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला। आप की तरफ से संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके कहने पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उन्हें एक रैली की इजाजत नहीं दी, जबकि उसी जगह आनेवाले दिनों में बीजेपी नेता हर्षवर्धन सिंह की रैली होनी है। वहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल ने  दावा किया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली में आजतक बीजेपी की कोई रैली कैंसिल नहीं करवाई गई। उधर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वहां जगह काफी संकरी है इसलिए इजाजत नहीं दी गई। संबंधित एसीपी ने इस आधार पर प्रस्ताव ठुकरा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में अरविंद केजरीवाल एक जनसभा करनेवाले थे। उनके मुताबिक, सारी परमिशन के लिए दिल्ली पुलिस से पहले ही बात कर ली गई थी लेकिन शनिवार को आखिरी वक्त में उन्होंने इजाजत देने से मना कर दिया। संजय सिंह ने कहा कि चुनाव का परिणाम आने से पहले ही बीजेपी हार मान चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की देखरेख में राजधानी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App