‘दिव्य हिमाचल’ ने दिया सपनों को प्लेटफॉर्म

By: Mar 8th, 2019 12:12 am

‘मिस हिमाचल-2019’ के दूसरे सेमीफाइनल में प्रदेशभर से आई बेटियों का बेहतरीन टेलेंट देख निर्णायक मंडल भी हैरान

सोलन – ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में बुधवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले से चयनित होकर आईं प्रतिभागियों ने ब्यूटी विद ब्रेन की कड़ी परीक्षा दी। सोलन जिले के धर्मपुर स्थित पांच सितारा बाबा रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय सेमीफाइनल ने अपने हुस्न और व्यक्तित्व टेलेंट के खूब जलवे बिखेरे। ‘मिस फेमिना इंडिया’ में सीधे प्रवेश व ग्रेंड फिनाले में पहुंचने के लिए बेताब प्रतिभागियों ने कैटवॉक, बौधिक क्षमता व टेलेंट राउंड में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया।  सेमीफाइनल के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा हैं। अंत में जितेगा एक ही। इसलिए जो भी प्रतिभागी रह जाए वह अपने आप को कमजोर न समझे। इस दौरान उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ही प्रदेश के युवाओं में छिपे टेलेंट को निखारने का मौका प्रदान कर रहा है। इंट्रोडक्शन राउंड के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने सपनों पर खुलकर बात की।

इन गणमान्यों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शान

निर्णायक मंडल ‘मिस एशिया पेसिफिक’ खिताब की विजेता आकांक्षा धीमान, ‘मिस हिमाचल 2018’ की विजेता मोनिका चौहान, ‘मिस हिमाचल फाइनलिस्ट’ उपमा शर्मा, सारिका नेगी व रूचि राघन ने भाग लिया। इस मौके पर बावा रिजॉर्ट के मालिक हरदीप सिंह तिवाना, चेस्टर हिल्ज के डायरेक्टर सुदर्शन सिंगला, एमडी अबीरटैक अजय अरोड़ा, गोल्ड सीटी चंडीगढ़ के एमडी हरजोत सिंह ढिल्लो, सीएमडी हैवेंस गु्रप जितेंद्र ठाकुर, आधार फूड्स के सीएमडी दीपक सहानी डेंटल कालेज के प्रधानाचार्य डा. विनोद कपूर, चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर इंजीनियर पंकज डडवाल, सोलन हो योपैथी कालेज के विशाल शर्मा, डा. एनपी सिंह, डा. पवन, डा. अर्चना और बावा रिजॉर्ट के मैनेजर प्रवीण भी विशेषतौर पर मौजूद रहे।

इन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

सेमीफाइनल में जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया इनमें पूजा ठाकुर, दीक्षा, नितिका, वर्षा राजपूत, अकांक्षा मेहता, आकृष्टि, सृष्टि सूद, रजनी ठाकुर, दीपाली, शालिक राणा, सोनाली शर्मा, निवेदिता सोनी, रचना, निशा राणा, स्मृति राय, ऋषिन शर्मा, मुस्कान, योगिता, टिवंकल डोगरा, पल्लवी मेहता, काजल, राधिका शर्मा, इंदु, प्रतिभा, आइना भाटिया, सृष्टि, सपना शर्मा, महिमा ठाकुर, अनिता देवी, शिवानी राणा, आरती, अमिता चंदेल, गुंजन, अस्मिता, यामिनी, सानिया ठाकुर, श्रुति ठाकुर, करिश्मा ठाकुर, बनिता ठाकुर, लिप्सा ठाकुर, रिया शर्मा, नंदिता शर्मा, साक्षी निर्याला, दीपाली शर्मा, लीना शर्मा, शशि शर्मा, अंजली, पूजा ठाकुर एलिक्स चौधरी, इंदु, दीपिका, स्मृति ठाकुर, विदुशी, नेहा ठाकुर, विनायका राणा, साज़, अमीषा, साक्षी, सीमा निहारिका, अंकिता कश्मीरी, आहना शर्मा, शालू पठानिया, श्रेया, डिंपल वर्मा, इशानी बिष्ट, अंजन, मुस्कान, शर्मिला, प्रियंका, नेहा, सानिया ठाकुर, दीक्षा शर्मा, स्पर्श, शिरीन भारद्वाज, वर्तिका, यामिनी, अनु धीमान, कृतिका, अंकिता शर्मा, महिमा, कशिश गोयल, कामिनी, आंचल ठाकुर, शिवांगी, गुंजन, शीतल, इशिता शर्मा, कनिका चौहान, करिश्मा चंदेल, हिमांशी राणा, विशाली, भावना महाजन, नितिका, सुनीता नेगी, मोनिका शर्मा, भारती राणा, स्नेह, साक्षी, कजु, शिवानी, समीक्षा, खूशबू, नेहा, इना, अमृता, शुभांगी, अंकित, दीक्षा, सुमन, प्रितिका, शिवान व चांदनी आदि शामिल रहीं।

प्रतिभा के प्रदर्शन से जीता सबका दिल

सोलन  – ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा बाबा रिसोर्ट धर्मपुर में आयोजित लोकप्रिय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस हिमाचल 2019 के सेमीफाइनल के दौरान युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। गौर रहे कि दिव्य हिमाचल द्वारा प्रदेश की युवतियों को छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुरक्षित व सशक्ति मंच प्रदान कर रहा है। सेमीफाइनल के दौरान युवतियों ने नृत्य, गायन, व अपनी अदाकारी से निर्णायक मंडल व हॉल में बैठे दर्शकों से खूब तालियां बटौरी। इस दौरान निर्णायक मंडल ने युवतियों को कहा कि हार जीत मायने नहीं रखती, प्रतियोगिता में भाग लेना व अपना बेस्ट देना मायने रखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App