सुबाथू-सोलन सडक़ पर अब नहीं लगेंगे झटके

By: Apr 29th, 2024 12:17 am

टीम सोलन/सुबाथू
सोलन-सुबाथू मार्ग पर सुबाथू से बोहच के बीच अब वाहन चालकों को गड्ढों से निजात मिल जाएगी और झटके नहीं खाने पड़ेंगे। लोक निर्माण विभाग सुबाथू ने इस सडक़ मार्ग पर टारिंग का कार्य शुरू कर दिया है। करीब सात किलोमीटर में होने वाली इस टारिंग के शुरू होने से इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है, वहीं इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को भी धूल के गुबार से छुटकारा मिलेगा। विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार को कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिला की आधे से अधिक की आबादी को जिला मु यालय सोलन से जोडऩे वाले सुबाथू-सोलन मार्ग की पिछली बरसात के बाद से बेहद खस्ता हालत बनी हुई है। इस मार्ग से नालागढ़ से लेकर भराड़ीघाट तक के लोग सफर करते हैं और निजी वाहनों व सरकारी व निजी बसों में सफर करते वक्त हिचकोले खाने पर विवश होना पड़ रहा है।

सडक़ की खस्ता हालत के कारण वाहनों को भी भारी नुकसान हो रहा है। पिछली भयंकर बरसात में अन्य मार्गों की तरह यह मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन सबसे सुखद पहलू यह रहा कि यह मार्ग कुछ घंटों के लिए भी बंद नहीं हुआ, जिससे लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आई, जबकि अधिकतर मार्ग तो कई-कई दिनों तक अवरुद्ध रहे थे। लेकिन अब विभाग ने इस मार्ग की सुध ले ली है और इस पर टारिंग का कार्य भी आरंभ हो गया। आने वाले दिनों में इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के यात्रियों को सुखद अहसास का अनुभव होगा। सुबाथू से सोलन की ओर चार किलोमीटर और बोहच से सुबाथू की ओर तीन किलोमीटर सडक़ की टारिंग का कार्य किया जाएगा और शेष सडक़ पर पड़े गड्ढों में पैचवर्क से ढका जाएगा। कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी स्वयं मौके पर निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। ठेकेदार को पूरी ईमानदारी से कार्य करने के लिए कहा गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App