पंचकूला में समझाया जल का मोल

By: Mar 31st, 2019 12:01 am

पंचकूला। जल ही जीवन है। जल का हमारे जीवन को स्वस्थ रखने के लिए साफ पानी पीना अति आवश्यक है। यह बात जगत गुरु पंचानंद गिरिजी महाराज ने शालीमार एन्क्लेव स्थित तथास्तु चैरिटेबल स्कूल द्वारा आयोजित विश्व जल दिवस प्रोग्राम के तहत संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन प्रकृति और जल पर निर्भर है। आज हम लोग इन बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते, जिस कारण हमें कई बिमारियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए हमें ध्यान देना चाहिए कि हम अपने बच्चों और अपने स्वस्थ्य के लिए क्या कर रहे हैं। इस अवसर पर तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी की ब्रांड एंबेसडर गुरमीत कपूर ने कहा कि जिस प्रकार हम आज पानी का दुरूपयोग कर रहे हैं। यह आने वाले समय में हम पर भारी पड़ेगा। हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और हम पानी को जितना बचा सकते हैं। इस अवसर पर अतिथि के रूप में वहां पहुंची डा. अनुशार्दा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर डा. सरबजीत कौर की इस पहल को एक अच्छी शुरुआत करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगर हम आज सभी मिलकर जल की अहमियत को लोगों तक पहुंचाए, तो हमे हमारे शरीर में हो रही बीमारियों से निजत मिल सकती है। इस अवसर पर पूनम सहगल, ज्योति सहगल, शशि गुप्ता, चेतना चावला, बरखा दुग्गल वर्मा, पंडित बलवान भारद्वाज, डा. राजीव अरोड़ा, रोहित मक्कर, नितेश विज, उर्मिला ठाकुर, विक्रम आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App