पंजाबी गायक जैलदार ने नचाए दर्शक

By: Mar 22nd, 2019 12:06 am

सुजानपुर –राष्ट्रीय होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज सुजानपुर बाल आश्रम के पांच बच्चों द्वारा किया गया। इसके बाद  पंजाब के मशहूर गायक गीता जैलदार ने जैसे ही मंच संभाला तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने दर्शकों द्वारा दिए गए इस मान सम्मान को दिल में बसाते हुए पंजाबी गायक ने गानों की ऐसी झड़ी लगाई कि हर कोई झूमता हुआ नजर आया। रब्बा दाता सुख बरसा गाने से शुरुआत करते हुए पंजाबी गायक ने अपने पीर फकीर भगवान को याद करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने चिट्टे सूट ते दाग पै गए गाकर सब लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद अंडर एस्टीमेटए और उनका दूसरा सबसे हिट गाना सीटी मार के बुलाना हट जा नीतू गली गेंडे मारन हट जा ए गाकर तीसरी सांस्कृतिक संध्या में जान डाल दी। इसके बाद उन्होंने हिंदी पंजाबी गानों का जमकर तड़का लगाया और अपनी परफॉर्मेंस के मध्य उन्होंने एक सुंदर संदेश हिमाचल के युवाओं को दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा किस कद्र फैला है यह बात किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हिमाचल में युवा नशे की गर्त में न जाएं। इसके लिए युवाओं से अपील है कि वह नशे से कोसों दूर रहे वहीं उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व मतदान को लेकर भी युवाओं से और यहां पर उपस्थित सभी वर्गों से 19 मई को वोट डालने की अपील की। इससे पहले तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के कलाकारों ने भी जमकर लोगों का मनोरंजन किया। हिमाचल के कलाकारों में मुख्य रूप से धीरज शर्मा क्या हुआ तेरा वादा गाना गाकर दर्शक दीर्घा का खूब मनोरंजन किया। वहीं, हिमाचली कलाकारों में गीता भारद्वाज हेमंत शर्मा ने नॉटी डालकर हिमाचली संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया और कुल्लू के रमेश ठाकुर ने भी पहाड़ी गानों ने खूब लोगों का मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App