बर्फ ने रोका मनाली-लेह रोड का काम

By: Mar 14th, 2019 12:01 am

मनाली – मनाली सहित लाहुल-स्पीति में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इससे जहां बीआरओ का काम प्रभावित हुआ है, वहीं मनाली-लेह सड़क के बहाल होने में भी देरी हो रही है। बुधवार को सीमा सड़क संगठन के जवानों ने बिलिंग नाले के पास पहुंच जहां बर्फ हटाने के काम को अंजाम दिया, वहीं दोपहर बाद घाटी में शुरू हुई बर्फबारी ने सड़क बहाली का काम रोक डाला। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की बर्फबारी से जहां मनाली-लेह सड़क बहाली का कार्य प्रभावित हुआ है, वहीं घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीआरओ द्वारा केलांग से मनाली की तरफ शुरू किए गए सड़क बहाली के कार्य में खराब मौसम बार-बार खलल डाल रहा है। ऐसे में खराब मौसम के आगे बीआरओ भी कुछ नहीं कर पा रहा। लाहुल-स्पीति में बुधवार को फिर शुरू हुए हिमपात के दौर ने जहां क्षेत्र में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ा डाला है, वहीं लाहुल की उड़ानों पर भी संकट आ गया है। प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी घाटी के मौसम के खराब रहने व भारी बर्फबारी का दौर चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासने क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें और घरों से बाहर न जाएं। बुधवार को आसमान से बरस रही सफेद आफत ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा डाली हैं। रोहतांग सहित मनाली में भी बुधवार को बर्फबारी का दौर जारी रहा। फातरू, सोलंगनाला में जहां ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सैलानियों को मनाली का मौसम काफी पसंद आ रहा है।

लाहुल की कई सड़कें अभी बंद

लाहुल घाटी में खराब मौसम लोगों पर जमकर कहर बरपा रहा है। घाटी में जहां अभी तक सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं, वहीं जिला मुख्यालय से गांवों का संपर्क भी कटा हुआ है। छह से सात फुट बर्फ के बीच लोगों को जहां रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं गांवों में विद्युत व्यवस्था भी लोगों का साथ छोड़ चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App