बिना कैमरे की निगरानी में हो रहे थे पेपर और फिर ये सब

By: Mar 8th, 2019 4:43 pm

शिक्षा बोर्ड के आदेश के बाबजूद सुबाथू के कन्या स्कूल के परीक्षा भवन में बिना कैमरे चल रही परीक्षा का मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आते ही हड़कंप मचा गया और आनन फानन में परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षार्थियों ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी। बता दें, दिव्य हिमाचल में बिना कैमरे हो रही परीक्षा की खबर छपने के बाद जिला सोलन के शिक्षा उपनिदेशक हरदेव सिंह ने सुबाथू कन्या स्कूल सहित अन्य तीन स्कूलों का निरक्षण किया। हालांकि उनके स्कूल पहुचने से पहली ही स्कूल प्रशाशन ने आनन फानन में परीक्षा भवन में दो कैमरे लगा दिए थे। मौके पर पहुंचे शिक्षा उपनिर्देशक ने दिव्य हिमाचल वेब टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में स्कूल प्रसाशन से चूक हुई है और इसकी जानकारी उन्हें मीडिया से मिली थी। और मामले की जानकारी के बाद उन्होंने हरिपुर, कक्कड़हटी व सुबाथू गल्र्स व बॉयज स्कूल में दौरा किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद जिला के सभी स्कूलों में कैमरे की निगरानी में ही परीक्षा हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App