भारत-अमरीका बनाएंगे छोटे मानवरहित विमान

By: Mar 17th, 2019 12:04 am

वाशिंगटन –भारत और अमरीका ने विमान रख-रखाव के अलावा छोटे मानवरहित विमान और हल्के एवं छोटे आयुध बनाने की प्रौद्योगिकी संबंधी परियोजना को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए चिन्हित किया है। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमरीका का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों ने हाल में यहां रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल (डीटीटीआई) वार्ता की थी। भारत-अमरीका डीटीटीआई बैठक में दोनों देशों में उद्योगों को मिलकर काम करने और अगली पीढ़ी की तकनीक विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। एक्वीजीशन एंड सस्टेनमेंट के लिए अमरीका की सहायक रक्षा मंत्री एलेन लॉर्ड ने पेंटागन में मीडिया से कहा कि हम जिस एक परियोजना पर विचार कर रहे हैं, वह छोटे मानवरहित विमान को लेकर है। लॉर्ड ने रक्षा उत्पादन सचिव अजय कुमार के साथ बैठक की सह अध्यक्षता की। ड्रोन को लेकर मुख्य रूप से वार्ता अमरीकी वायुसेना अनुसंधान प्रयोगशाला और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के बीच हो रही है। दोनों पक्ष अप्रैल में तकनीकी योजना संबंधी दस्तावेज तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सितंबर में इस पर हस्ताक्षर की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सह विकास में भारतीय उद्योग को शामिल किए जाने की संभावना है। लॉर्ड ने कहा कि हम चाहते हैं कि अमरीकी और भारतीय तकनीक को साथ लेकर उन्हें युद्ध में लड़ने की क्षमता के तौर पर विकसित किया जाए, जिसका प्रयोग भारत और अमरीका दोनों कर सकें। इससे अमरीका और भारत दोनों को लाभ होगा। अगली बैठक सितंबर में भारत में होगी।

किफायती दामों में हथियार बनाने की कोशिश

पेंटागन ने कहा कि हमारी कोशिश युद्ध लड़ने वालों को किफायती दामों में हथियारों में अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराने की है। इस मिशन में हमारा फोकस तीन बातों पर है। इनमें मानवता को सहयोग, आपदा में राहत, क्रॉस बॉर्डर आपरेशन और गुफाओं, सुरंगों के निरीक्षण में मदद करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App