भारत में 2018 में दोगुना हुए डीएनए टेस्ट

By: Mar 29th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – हाल के अनुमानों के मुताबिक अपराध स्थल और सबूत से विकसित डीएनए प्रोफाइल की संख्या साल भर में दोगुनी हो गई है। 2017 में यह संख्या दस हजार थी जोकि इस साल बीस हजार हो गई है। डीएनए केस मामलों में यह वृद्धि बलात्कार और यौन हमले के मामलों की रिपोर्टिंग बढने के कारण हुई हो सकती है। जनता में आई जागरूकता और सक्रियता के कारण भी ऐसा हो सकता है। यह सब सरकार द्वारा महिलाओं का ख्याल रखते हुए पुलिस और फॉरेनसिक संरचना का उन्नयन करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के साथ चलने से भी संभव हुआ हो सकता है। इस स्थिति को दृढ़ता से प्रस्तुत करते हुए हिमाचाल प्रदेश स्टेट एफएसएल के सहायक निदेशक विवेक सहजपाल ने कहा कि डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए आग्रह में अच्छी खासी वृद्धि हुई है और हमें अपराध के जो कुल मामले मिलते हैं, उनमें करीब 50 प्रतिशत का संबंध बलात्कार और यौन अपराध से होता है। बढ़ी हुई मांग के साथ चलने के लिए अब हमलोग नए डीएनए टेक्नोलॉजी अपग्रेड लागू कर रहे हैं, जिससे हमें राज्य में अनसुलझे अपराध के मामले कम करने में सहायता मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App