मंदी की चिंता से शेयर बाजार धड़ाम

By: Mar 27th, 2019 12:02 am

एशियाई मार्केट का असर, सेंसेक्स में 355 अंकों की गिरावट, निफ्टी 103 अंक लुढ़का

मुंबई -एशियाई बाजारों के धराशायी होने की खबरों का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट में 37808.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.65 अंक की गिरावट में 11354.25 अंक पर आ गया। अमरीकी बांड यील्ड में रही भारी गिरावट के कारण निवेशकों को आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है। वर्ष 2007 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब तीन माह की अवधि के बांड यील्ड की दर 10 साल के ट्रेजरी बांड यील्ड से अधिक हुई है। हाल में जारी अमरीका, जर्मनी और फ्रांस के आर्थिक आंकड़े भी निराशाजनक रहे हैं। एशियाई देशों में जापान का 10 साल का बांड यील्ड वर्ष 2016 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है। आर्थिक मंदी से आशंकित निवेशकों की बिकवाली का दबाव एशियाई बाजारों पर काफी रहा। जापान का निक्की 3.01, हांगकांग का हैंगशैंग 2.03, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.97 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.92 प्रतिशत की गिरावट में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत की तेजी में रहा। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियां लाल निशान में और छह हरे निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा।

डालर के मुकाबले रुपया एक पैसे फिसला

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में रही भारी गिरावट के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेश के दम पर सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा मात्र एक पैसे फिसली। लगातार दूसरे दिन टूटकर रुपया एक पैसे की गिरावट में 68.96 रुपए प्रति डालर पर आ गया। पिछले सत्र में भारतीय मुद्रा 12 पैसे की गिरावट में 68.95 रुपए प्रति डालर पर रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App