मसूद अजहर पर चीन का नया पैंतरा, चीनी राजदूत बोले, ‘भरोसा कीजिये, मामला सुलझा लिया जाएगा’

By: Mar 17th, 2019 1:46 pm

नई दिल्‍ली – पुलवामा हमले के गुनहगार और पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को लेकर भारत में चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने बड़ा बयान दिया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने वाले प्रस्‍ताव पर चीन के रोक लगाने पर राजदूत ने कहा है, ‘मेरा भरोसा कीजिये, मसूद अजहर का मामला जल्‍द ही सुलझा लिया जाएगा. दिल्‍ली स्थित चीनी दूतावास में होली समारोह के दौरान चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि यह मामला सुलझा लिया जाएगा. चीन की तरफ से यह सिर्फ टेक्निकल होल्‍ड है. मतलब है कि इस मामले पर विचार और अध्‍ययन करने लिए समय लिया गया है. मेरा भरोसा कीजिये, यह मामला सुलझ जाएगा. चीनी राजदूत ने कहा, ‘मसूद अजहर के मुद्दे को हम पूर्णरूप से समझते हैं और इस पर भरोसा करते हैं. हम इस मामले पर भारत की चिंता का समझते हैं. यह मामला सुलझा लिया जाएगा. संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्‍ताव पर चीन ने अड़ंगा लगाया हुआ है. चीन ने चौथी बार वीटो पावर का इस्‍तेमाल करके मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्‍ताव पर रोक लगाई है. जबकि इस प्रस्‍ताव पर भारत को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन का पूरा समर्थन मिला हुआ है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App