यात्रियों को लूटने वाले ढाबे होंगे ब्लैक लिस्ट

By: Mar 4th, 2019 12:01 am

हमीरपुर – लंबे रूटों पर चलने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों की अकसर शिकायतें आती हैं कि निगम के जो चिन्हित ढाबे हैं, वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार होता है और खाने के रेट भी अधिक वूसले जाते हैं। अब ऐसे ढाबे वालों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। यह परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हमीरपुर के गलोड़ में जनमंच कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वह इसी माह प्रदेश के सभी ढाबे वालों के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें लास्ट वार्निंग दी जाएगी। यदि फिर भी किसी ढाबे वाले के खिलाफ शिकायत आएगी, तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि 500 चालकों के पद भरे जा रहे हैं, जिनके इंटरव्यू चले हुए हैं और 500 कंडक्टरों की भर्ती इसके बाद की जाएगी। जनमंच में लोगों की लंबे समय से चली पेंडिंग शिकायतों को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं शिकायतों व उनके समाधान के लिए किए गए उपायों की निगरानी करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App