लाहुल में फिर शुरू बर्फबारी का दौर

By: Mar 25th, 2019 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति में रविवार शाम को एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। घाटी के बदले मौसम ने जहां लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं जनजातीय जिला के लोगों को घरों में कैद कर डाला है। रविवार शाम को आसमान से बरस रही सफेद आफत ने लाहुल में एक बार फिर जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त कर डाला है, वहीं घाटी में ग्लेशियरों के भी गिरने का खतरा बड़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गत पांच माह में लाहुल में करीब 40 बार हिमपात हो चुका है और जब भी घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है यह कुछ ही देरी में भारी हिमपात में बदल जाता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि घाटी के लोग किन हालात में रह रहे होंगे। लोगों का कहना है कि लाहुल-स्पीति के मौसम में जो बदलाव इस बार की सर्दियों में देखने को मिला है, वैसा मौसम उन्होंने ने कभी भी नहीं देखा है। लाहुल में इससे पहले नंवबर, दिसंबर व जनवरी माह में भारी हिमपात होता था, लेकिन गत वर्ष घाटी में भारी बर्फबारी का दौर सितंबर माह में ही शुरू हो गया था और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। केलांग पंचायत के उपप्रधान दोरजे उपासक का कहना है कि लाहुल में इस बार हो रही बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि लाहुल के अधिकतर गांवों में जहां लंबे समय से विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है, वहीं जिला मुख्यालय से भी दर्जनों गांवों का संपर्क कटा हुआ है। ऐसे में आसमान से सफेद आफत बरसने के दौर ने लाहुल को एक बार फिर टेंशन में डाल दिया है। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि रविवार दोपहर बाद घाटी के मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शाम को घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने लोगों से जहां अपील की है कि खराब मौसम में सुरक्षित स्थलों पर रहें, वहीं आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट पर रखा है। बहरहाल लाहुल-स्पीति में रविवार शाम को एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App