सरकार को घेरने की तैयारी में लाहुलवासी

By: Mar 20th, 2019 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति में सड़क सुविधा, टेलीफोन व्यवस्था व हेलिकाप्टर की नियमित उड़ानों को लेकर लोगों गुस्सा अब सातवें आसमान में पहुंचने लगा है। एक तरफ जहां कोकसर व सिस्सू के ग्रामीण जहां पहले ही हवाई उड़ानों को लेकर मोर्चा खोले बैठे हैं, वहीं इनके समर्थन में लाहुल घाटी के करीब एक दर्जन गांवों के लोग भी मंगलवार को उतर आए हैं। लोगों का कहना है कि सिस्सू व कोकसर के लोग मजबूर होकर आज सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि लाहुल-स्पीति के अन्य क्षेत्रों में भी लोग अव्यवस्था की मार झेलने को मजबूर हैं। ऐसे में अब लाहुल के लोगों ने कोकसर पर सिस्सू के लोगों के धरने का समर्थन करने का ऐलान किया है। मंगलवार को थिरोट, मुरिंग, नालड़ा, जालमा, गोरमा, योवरंग, शांशा, रानीका सहित वारपा पंचायत के लोगों ने दो टूक शब्दों में प्रशासन को कहा है कि अगर जल्द ही इनर घाटी की सड़कों को बहाल नहीं किया गया, तो वह भी प्रशासन व सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे। लोगों का कहना है कि इस बार सर्दियों में लाहुल-स्पीति में जो हालात लोगों को देखने को मिल रहे हैं वह शायद ही पहले कभी लोगांे ने देखे होंगे। ग्रामीणों ने कहा कि गत दो महीने से घाटी में टेलीफोन व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। ऐसे में लोगांे ने जहां लोक सभा चुनावों का भहिष्कार करने की धमकी तक दे डाली है, वहीं सरकार व प्रशासन से लाहुल-स्पीति में हालात सुधारने व हेलिकाप्टर की नियमित उड़ानें करवाने का आग्रह किया है। उधर, लाहुल-स्पीति कांग्रेस भी इस मुद्दे पर लोगों के साथ खड़ी हो गई है और सरकार को घेरने की तैयारी में है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सहगल का कहना है कि घाटी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़रहा है।

…तो पैदल ही लांघेंगे रोहतांग दर्रा

लाहुल-स्पीति के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक रास्ते पर पड़ी बर्फ के हटते ही उन्हें टनल से जाने की अनुमति दी जाए। लोगों ने इस संबंध मंे एसडीएम केलांग से भी मुलकात कर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस प्रवक्ता की अध्यक्षता मंे मिले लोगों ने प्रशासन से कहा है कि टनल से जाने की अनुमति न मिलने पर लोगों को मजबुरन पैदल ही रोहतांग दर्रे को लांघना पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध मंे बीआरओ के अधिकारियों से बात करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App