साढ़े चार किलो चरस के साथएक महिला, तीन युवक धरे

By: Mar 5th, 2019 12:20 am

 कंडाघाट, चंबा —हिमाचल पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। प्रदेश में अलग-अलग जगह सोमवार को पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 4.418 किलोग्राम चरस बरामद की है। पहला मामला चुवाड़ी का है, जहां पठानकोट एनएच मार्ग पर पुलिस ने परिवहन निगम की बस से बैग में छिपाकर रखी एक किलो 838 ग्राम चरस बरामद की है। हालांकि चरस तस्कर पुलिस को गच्चा देखकर फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बस से बरामद एक पर्स से मिले आधार कार्ड के आधार पर आरोपी का नाम व पता हासिल कर लिया है। दूसरा मामला डलहौजी का है, जहां चौहड़ा डैम के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 418 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। तीसरा मामला चुवाड़ी में ही पठानकोट एनएच मार्ग पर पुलिस ने बहु-उद्देशीय बैरियर तुनुहट्टी में परिवहन निगम की बस में सवार एक महिला से 502 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। चौथा मामला सोलन जिला के कंडाघाट का है। यहां पुलिस ने 30 वर्षीय युवक की गाड़ी से एक किलो 66 ग्राम चरस बरामद की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App