स्वाइन फ्लू का एक और शिकार

By: Mar 27th, 2019 12:02 am

कुल्लू की महिला ने आईजीएमसी में तोड़ा दम, दो नए मरीज

शिमला  —कुल्लू की महिला की स्वाइन फ्लू से आईजीएमसी में मौत हो गई है। हालांकि प्रदेश में अब स्वाइन फ्लू के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अस्पताल में फ्लू से 52 वर्षीय महिला की जान चली गई है। डाक्टरों की मानें तो वह देरी से अस्पताल आई थी, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। महिला वेंटीलेटर पर थी। उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो प्रदेश में इस वर्ष चालीस प्रभावितों की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई है। इसमें ऊना से तीन, चंबा से एक, हमीरपुर से पांच, बिलासपुर से तीन , कांगड़ा से 14, किन्नौर से एक , मंडी से पांच, शिमला से तीन और सोलन से तीन प्रभावितों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। डाक्टरों की मानें तो अब मौसम में गर्माहट आने वाली है, जिससे अब उम्मीद जताई जा रही है कि फ्लू के मामलों में गिरावट दर्ज की जाए। मंगलवार को दो मामले स्वाइन फ्लू के फिर पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में फ्लू प्रभावितों क ी रिपोर्ट देखें तो बिलासपुर में 13, चंबा में 11, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 82, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 8, लाहुल स्पीति में दो, मंडी में 24, शिमला में 101, सिरमौर में 19, सोलन में 31, ऊना में 6 और आईजीएमसी में एक प्रभावित में फ्लू पॉजिटिव आया है।  प्रदेश में 1071 मामलें स्वाइन फ्लू के सैंपल इस वर्ष लिए गए थे, जिसमें 39 मौतें और 317 मामले फ्लू पॉजिटिव आए हैं। आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डा. राहुल गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में अब स्वाइन प्रभावितों का ग्राफ कम हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App