हरिमन को दो साल में दूसरी बार मिलेगा सम्मान

By: Mar 4th, 2019 12:01 am

घुमारवीं – ‘दिव्य हिमाचल एक्सिलेंस अवार्ड’ से सम्मानित घुमारवीं के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कृषक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार गर्म जलवायु में उगने वाली सेब की वैरायटी विकसित करने के लिए दिया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि हरिमन शर्मा देश के पहले ऐसे बागबान बने हैं, जिन्हें दो सालों में राष्ट्रपति के हाथों से दूसरी बार पुरस्कार मिलेगा। श्री शर्मा को इससे पहले चार मार्च, 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सम्मानित कर चुके हैं। हरिमन शर्मा को महामहिम के हाथों मिलने वाला यह पुरस्कार पूसा (नई दिल्ली) में पांच मार्च को आयोजित होने वाले किसान मेले में दिया जाएगा। हरिमन शर्मा को पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति आफिस से निमंत्रण पहुंच गया है। किसान मेले में भाग लेने के लिए हरिमन शर्मा सोमवार को घुमारवीं से रवाना होंगे। बतातें चलें कि घुमारवीं उपमंडल के पन्याला गांव के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा ने गर्म जलवायु में उगने वाले सेब की वेरायटी एचआरएमएन-99 विकसित की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App