हर मौसम में चलती है रोबोट बस ‘गाचा’

By: Mar 22nd, 2019 12:06 am

तेजी से अडवांस होती टेक्नोलॉजी का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में पेश की गई एक ऑटोनॉमस बस (बिना ड्राइवर के चलने वाली) में देखने को मिला है। अभी तक ऐसी जितनी बसें उपलब्ध हैं, वे सभी अच्छे मौसम और अच्छी सड़कों पर ही चल सकती हैं। खराब मौसम के दौरान ऐसी बसें नहीं चल सकती हैं। मगर नई रोबोट बस भारी बारिश, बर्फबारी और कोहरे में भी चल सकती है। गाचा नाम की इस ऑटोनॉमस बस को पिछले सप्ताह फिनलैंड में पेश किया गया। इसे जापान की कंपनी ने डिजाइन किया है। यह दुनिया की पहली हर मौसम में चलने वाली (ऑल वेदर कंडीशन्स) ऑटोनॉमस शटल बस है। गाचा की ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी बस की बेहतर स्थिति, नेविगेशन और बाधा का पता लगाना सुनिश्चित करती है। इससे यह रोबोट बस हर मौसम और किसी भी तरह की खराब स्थितियों में भी रफ्तार भर सकती है। गाचा की लंबाई 14.7 फीट, चौड़ाई 7.8 फीट और ऊंचाई नौ फीट है। इसमें 10 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसके अलावा छह और लोग बस में खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।यह इलेक्ट्रिक रोबोट बस 4-वील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 25 माइल यानी करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बस 62 माइल यानी 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हालांकि यह बस भारत में कब आएगी इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App