हिंसा की आग में झुलसा नालागढ़

By: Mar 29th, 2019 12:15 am

उपरली ढांग में दो समुदायों में बढ़ा तनाव, 150 लोगों पर दंगा भड़़काने का मामला दर्ज

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत उपरली ढांग में दो समुदायों के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, हालात यह है कि बुधवार रात शरारती तत्त्वों द्वारा मचाए गए उपद्रव के बाद से पूरे गांव को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। एसपी बद्दी, एसडीएम नालागढ़ सहित सशस्त्र पुलिस जवान बुधवार रात से  मोर्चा संभाल कर ग्रामीणों को शांत करने में जुटे हैं। इसके अलावा पुलिस ने बुधवार रात पशुशाला में आग लगाने केमामले में 8 नामजद लोगों सहित 150 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित दंगा भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में नूरबानो पत्नी इकबाल निवासी उपरली ढांग   ने बयान दर्ज करवाया कि बुधवार  शाम के समय बड़ी तादाद में पुरुष और औरतें इनकी  झुग्गियों  के पास आए और इन्हें धमकियां दी कि आज तुहें जान से खत्म कर देंगे। उसके बाद करीब 100-150 लोगों रामलोक पंच, भोला , इंद्रजीत सिंह उर्फ काका  , जसविंद्र,कुलवंत , लाडी, गुरचरण सिंह की पत्नी आदि ने इन लोगों भड़काया कि इनको झुग्गियों समेत आग लगा दो और फिर भड़के लोगों ने पहले पराली के दो बड़े ढेरों में आग लगा दी और उसके बाद इनके मवेशी खाना को आग लगा दी। आगजनी के दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों ने उन्हें व मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यहां उल्लेखनीय है कि यह विवाद एक हीर गुर्जर समुदाय के शादीशुदा 32 वर्षीय युवक द्वारा स्थानीय युवती को भगाने पर हुआ  है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी भी कर ली है, हालांकि परिजनों ने दो दिन पहले युवती के अपहरण व गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना नालागढ़ में दी थी। आरोप है कि आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और भगा कर ले गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे युवक ने युवती का अपहरण किया है, तब से वह पुलिस प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बीते बुधवार की रात भी इसी मसले को लेकर उपरली ढांग में एक समुदाय के लोग जमा हुए, माहौल बिगड़ते देख वहां पुलिस भी पहुंच गई, इसी बीच एकत्रित हुई भीड़ में से कुछ शरारती तत्त्वों ने आरोपी के कच्चे घर, पशुशाला व पराली के ढेर में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने लड़के के परिजनों जिनमें महिलाए व बच्चे शामिल है को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस थाने पहुंचाया और दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालात बिगड़ते देख एसपी ने अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया , वहीं एसडीएम नालागढ़ , डीएसपी व तहसीलदार समेत पुरा प्रशासनिक अमला भी ग्रामीणों को समझाने में जुट गया। ग्रामीणों को शांत करने की यह कवायद गुरुवार शाम तक जारी रही। पुलिस जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे ढांग उपरली गांव को पुलिस छावणी में तबदील कर दिया था। वहीं, इस मसले पर पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बताया कि अवैध रूप से रहने वाले लोगों को वहां से जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन्हें बिजली कनेकशन कैसे मिले इसकी जांच होनी चाहिए। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने खबर की पुष्टि की है। उपरली ढांग में  एसडीएम प्रशांत देष्टा ने़ ने  निशानदेही करवाई, जिसमें ग्रामीणों के आरोप सही साबित हुए और प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के आदेश जारी कर दिए।

पुलिस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार को पुलिस थाना नालागढ़ में लड़की का अपहरण करने की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नही उठाया औऱ जब दूसरे समुदाय के लोगों ने शिकायत दी तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App