होली पर बढ़ी टोपी-चश्में की डिमांड

By: Mar 19th, 2019 12:01 am

सिरसा -इस होली पर गीले रंगों के बजाय गुलाल, रंगीन परफ्यूम, टोपी और चश्मे की मांग बढ़ी हुई है। हरियाणा के सिरसा में बरनाला रोड पर स्टॉल लगाकर रंग बिक्री का काम करने वाले दुकानदार राजेश व रवि ने बताया कि होली के प्रति लोगों का उत्साह बरकरार है और पिछले दो रोज से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, जेसीडी विद्यापीठ जैसे बड़  शिक्षण संस्थानों की छात्राएं रंग व गुलाल खरीद कर ले जा रही हैं। रंग व गुलाल की बिक्री में नित्यप्रति बढ़ोतरी हो रही है। छोटे  बच्चे भी रंग व गुलाल की खूब खरीददारी करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि रंग, गुलाल व रंग के पटाखों की आठ रुपए से लेकर एक हजार रुपयों तक की आइटम उनके पास हैं। दुकानदारों ने बताया कि गीले रंग की बजाय गुलाल, रंगीन परफ्यूम, टोपी व चश्मा की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बड़े लोग साधारण गीला रंग व  गुलाल की बजाय हर्बल रंग व गुलाल की खरीददारी ज्यादा कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे पीठ पर टांगने वाले टेंक, स्वतःपानी से भरकर गांठ लग जाने वाले गुब्बारे व रंग पटाखों की खरीददारी खूब कर रहे  हैं। बरसों से चली आ रही पिचकारी का चलन हर बरस कम पड़ने लगा है। उन्होंने  बताया कि रंगों में सर्वाधिक बिक्री गुलाल की होती है। चर्म रोग विशेषज्ञ डा. केके राय वालिया के अनुसार रसायनयुक्त रंग त्वचा व आंखों के लिए नुकसान दायक हैं। इन रंगों के उपयोग से  कान्टेक्टडर्मिटाइटिस नामक चर्म रोग हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि हर्बल और फूलों से बने रंगों का उपयोग करें। लोकसभा चुनाव ऐन सिर पर  होने के कारण रंगों के इस पर्व का राजनीतिक लाभ लेने से भी पार्टियां नहीं चूक रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होली के अवसर पर सिरसा आ रहे हैं। सिरसा के हिसार रोड पर पंजाब पैलेस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की  स्थानीय इकाई की ओर से होली मिलन समारोह के लिए निर्धारित किया गया  है। भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने आज यहां जारी  बयान में बताया कि मुख्यमंत्री सिरसा संसदीय क्षेत्र एवं  विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकारिणी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से राजनीतिक चर्चा भी करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App