3 क्विंटल फूलों से सजाई काली माता की झांकी

By: Mar 22nd, 2019 12:07 am

दिल्ली से पहुंचे कारीगरों ने किया मां का शाृंगार; इत्र की खुशबू से माहौल भक्तिमय, जयकारों से गूंजा परिसर

पालमपुर —होली महोत्सव के दौरान पालमपुर की जनता को सबसे अधिक इंतजार कालीबाड़ी मंदिर से निकाली जाने वाली काली माता की झांकी का रहता है। पालमपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग देर शाम तक काली माता की झांकी के दर्शन करने को बैठे रहते हैं। होली के अवसर पर काली माता की झांकी निकाले जाने की प्रथा बरसों पुरानी और लोगों की अगाढ़ श्रद्धा का प्रतीक है। बुधवार को सुबह से ही काली मां की झांकी को तैयार किए जाने का कार्य शुरू किया गया। सुबह हुई भारी बारिश के बाद मां की झांकी तैयार करने के समय मौसम साफ  हो गया। इस बार काली माता की झांकी को विभिन्न किस्म के तीन क्विंटल फूलों से सजाया गया । वहीं, विशेष किस्म के इत्र का छिड़काव किया गया। खुशबूदार फूलों व इत्र की खुशबू से महकती यह झांकी जब निकली तो मानों सारा वातावरण महक उठा और मां के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। होली कमेटी सदस्य अनूप शर्मा ने बताया कि मां की झांकी की सजावट के लिए दिल्ली से अनुभवी कारीगरों की टीम पालमपुर पहुंची थी। झांकी की परिक्रमा के दौरान एक विशेष किस्म का खुशबूदार छिड़काव किया जाता रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App