88 लाख से बुझेगी झूड़ोवाल की प्यास

By: Mar 5th, 2019 12:10 am

ऊना—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सोमवार को ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव झूड़ोवाल में करीब 88 लाख रुपए से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस पेयजल योजना के क्रियान्वित होने से गांव की पेयजलापूर्ति मजबूत होगी। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने ग्रामीणों को संबोंधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद एक साल भीतर सदर हलके में पेयजल की करीब दस योजनाएं स्थापित की गई हैं। वहीं, पुरानी दस योजनाओं को भी दोबारा रिपेयर कर उनसे काम लिया जा रहा है, ये वहीं योजनाएं हैं जिन पर कांग्रेस सरकार के समय में ढक्कन लगाकर बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पेयजल के साथ ही यहां के किसानों को मजबूती प्रदान करने के लिए सिंचाई व्यवस्था पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके तहत एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नई सिंचाई योजनाएं लाई गई हैं। वहीं, हलके के खेतों की प्यास बुझा रही पुरानी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को भी करोड़ों रुपए की लागत से संवारा जा रहा है, ताकि हलके के किसानों को पानी की कमी आड़े न आने पाए। सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार ने जहां एक साल में ऊना हलके को दस योजनाएं देकर यहां सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम योगदान दिया है। वहीं, पूर्व कांग्रेस सरकार के समय ऊना में एक भी स्कीम नहीं लाई जा सकी। यहां तक कि भाजपा सरकारों के समय स्थापित की गई पुरानी योजनाओं के रख-रखाव पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ऊना से किए गए सौतेले व्यवहार की कसर भाजपा सरकार के इसी कार्यकाल में पूरी की जाएगी। कांग्रेस ने ऊना को विकास के मामले में पूरी तरह अछूता रखा, लेकिन अब सरकार भाजपा की है और यहां के लोगों को विश्वास में लेकर हलके के विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तो भाजपा सरकार का एक ही साल पूरा हुआ है, आने वाले चार सालों में हलके को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App