आपका पार्सल आया है, 29 हजार जमा करवाओ

By: Mar 17th, 2019 12:05 am

अर्की—अर्की में फोन द्वारा होने वाली ठगी का एक और मामला सामने आया है। इससे पूर्व हाल ही में एक व्यक्ति को मोबाइल टावर लगाने के बहाने फोन द्वारा लगभग 10 लाख की ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। ताजा घटनाक्रम मंे अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत एक महिला को ठगों ने फोन के माध्यम से लगभग एक लाख का चूना लगा दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण पत्नी राजेंद्र निवासी बस्सी कोठी जिला मंडी जो कि उप स्वास्थ्य केंद्र सरयांज में महिला स्वास्थ्य के पद पर कार्यरत है ने अर्की पुलिस थाना में इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार किसी अनजान व्यक्ति ने 8742979384 नंबर से उनके फोन पर कॉल करके कहा कि आपका विदेश से पार्सल आया है जिसमें काफी भारी सामान है। अतः आपको सामान की कस्टम ड्युटी का 29 हजार रुपए जमा करवाने पड़ेंगे। उक्त व्यक्ति ने दिल्ली की एक बैंक शाखा का नंबर सहित विवरण देकर उसमें पैसा जमा करवाने को कहा। कुछ दिन बाद दोबारा उसी व्यक्ति का फोन आया तथा दिल्ली के एक अन्य बैंक की शाखा में 27 हजार  रुपए जमा करवाने को कहा तथा यह कहा कि वह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोल रहा है। इसके बाद उक्त व्यक्ति 20 सितंबर 2018 तक अलग-अलग खातों में पैसा डालने को कहता रहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने रिश्तेदारों से पैसा लेकर व्यक्ति के बताए खातों में लगभग 1 लाख 26 हजार 5 सौ रूपए डाल दिए, लेकिन उन्हें पार्सल नहीं मिला। डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होने सभी लोगों से अपील की है कि इस तरह के कॉल आने पर पुलिस को सूचित करें ताकि ठगी व परेशानी से बचा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App