अपर प्राइमरी क्लस्टर्ज की ट्रेनिंग पूरा करने में ऊना बेस्ट

By: Apr 28th, 2019 12:02 am

ऊना -जिला के सभी 24 अपर प्राइमरी क्लस्टरों में प्रशिक्षण का काम पूरा करने में ऊना पूरे हिमाचल प्रदेश में अव्वल रहा है। यह जानकारी डाइट के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने बीआरसी अंब में आठ क्लस्टरों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि यह जिला का अंतिम प्रशिक्षण शिविर था और हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला ने सबसे पहले प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए ईमानदारी के साथ निरंतर अपने कर्त्तव्य का बेहतर निर्वहन करने को कहा। देवेंद्र चौहान ने कहा कि 24 क्लस्टरों के अतंर्गत जिला की 266 माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं आती हैं। सभी क्लस्टरों में ट्रेनिंग का कार्य जिला समन्वयक ललित परनोलिया की देखरेख में हुआ। उन्होंने कहा कि टीचर्स ऐप व क्लस्टर मीटिंग जैसी सभी ऑनलाइन गतिविधियों में भी ऊना प्रथम स्थान पर रहा है। डाइट प्रधानाचार्य ने कहा कि इन प्रशिक्षण शिविरों में अध्यापकों को विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इनमें मुख्य रूप से असेस्मेंट डैशबोर्ड, लर्निंग आउटकम, बच्चों के लिए डायरी, विद्यालयों में एसएमसी व अभिभावकों की भागीदारी, बच्चों का गृह कार्य नियमित रूप से चैक करना, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, विद्यालय में हिंदी व अंग्रेजी को महत्त्व देना, विद्यार्थियों के समस्त अभिलेख रखना, स्कूल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन व बच्चों की लेखनी सुधारना मुख्य बिंदु हैं। देवेंद्र चौहान ने बताया कि अब मई महीने में अध्यापकों से फीडबैक लिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App