अब तक 6.83 करोड़ की शराब जब्त

By: Apr 22nd, 2019 12:02 am

आचार संहिता लगने के बाद 50.72 लाख की हेरोइन, 32.26 लाख की चरस पकड़ी

शिमला -चुनाव आचार संहिता के दौरान हिमाचल भर में पुलिस व आबकारी विभाग ने अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की कसरत के तहत रविवार तक 6.83 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी है। लगातार अवैध कारोबारियों से धरपकड़ की जा रही है, जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रविवार को अवकाश वाले दिन भी पुलिस व आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद दिखीं। इन टीमों ने अलग-अलग हिस्सों में नाकाबंदी के दौरान 1488 लीटर शराब, बीयर व लाहण, 0.00667 किलोग्राम हेरोइन तथा 1.205 किलोग्राम चरस जब्त की है। अब तक 790925 रुपए की नकदी तथा 6.83 करोड़ रुपए की शराब इत्यादि जब्त की जा चुकी हैं, जबकि 50.72 लाख रुपए की हेरोइन, 32.26 लाख रुपए की चरस, 31500 रुपए के नशे के कैप्सूल, 72598 रुपये का चूरापोस्त, 4.78 लाख रुपए का गांजा, 3470 रुपए की स्मैक के अतिरिक्त 17400 रुपए मूल्य की 116 नशीले सिरप की बोतलें जब्त की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास रविवार को 234 लाईसेंसशुदा हथियार जमा हुए और अब तक 83782 हथियार जमा किए जा चुके हैं। इसके साथ ही असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 41 व्यक्तियों की पहचान की गई और अब तक ऐसे कुल 1712 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त धारा 107,116 के तहत भी 41 व्यक्तियों की पहचान की गई और अब तक ऐसे कुल 1868 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है। चुनाव विभाग के मुताबिक सात व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट जारी किए गए और अब तक पकड़े गए ऐसे कुल 148 व्यक्तियों में से आठ को एक्जीक्यूट कर दिया गया है, जबकि 140 व्यक्तियों के खिलाफ  मामले लंबित हैं। रविवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की आम जनता से चार शिकायतें प्राप्त हुईं। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त कुल 252 शिकायतों में से आम जनता से 192, चुनाव आयोग के माध्यम से 29 तथा राजनैतिक पार्टियों से 27 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 185 पर कार्रवाई कर 67 शिकायतें लंबित हैं, जो कार्रवाई हेतु विचाराधीन हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App