अब मौके पर होगी खाद्य सामग्री की जांच

By: Apr 17th, 2019 12:20 am

प्रदेश में अपनी तरह की पहली हाइटेक मोबाइल वैन शुरू, ऑन दि स्पॉट ही मिलेगी रिपोर्ट

शिमला॒ —अब आपके घर-द्वार आकर आपके खाद्य पदार्थ मंे मिलावट को जांचा जाएगा। प्रदेश मंे अपनी तरह की पहली हाइटेक वैन शुरू हो गई है। जिसमंे दो वैन के लिए छह सदस्यांे का स्टाफ भी जारी कर दिया गया है। इन दोनांे मोबाइल वैन मंे फूड एनालेस्टिक की भी नियुक्ति की गई है। लैब की खास बात तो यह है कि यह आपके घर पर आकर खाद्य जांच की पूरी रिपोर्ट भी तुरंत देगी, जिसे आप कोर्ट मंे शिकायत का आधार भी बना सकते हैं। दूध, दालांे और पानी के सैंपल आसानी से जांचेे जा सकते हैं। गौर हो कि इस तरह की तकनीक विदेशांे मंे काफी प्रचलित है। अब हिमाचल मंे भी मोबाइल वैन के माध्यम से इसे देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक वैन शिमला और दूसरी वैन धर्मशाला मंे रहेगी। हालांकि भारत सरकार के माध्यम से इस वैन को प्रदेश मंे सौंपा गया था, लेकिन यह वैन तब तक नहीं चल पाई, जब तक प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसमंे स्टॉफ की व्यवस्था न कर दी गई थी। अब यह मोबाइल वैन हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमंेट के तहत कार्यरत होगी। इस हाईटेक मोबाइल लैब वैन से मिलावटखोर नहीं बच पाएंगे क्यों कि रिपोर्ट तभी मिल जाएगी।

  • कंडाघाट लैब से समय पर नहीं मिल पाती थी रिपोर्ट

प्रदेश में कंडाघाट लैब की हालत ज्यादा बेहतर नहीं है। यहां पर स्टाफ की काफी कमी है।॒ स्टेट सिविल सप्लाई तो अब कंडाघाट लैब मंे खाद्य सैंपल भी जांच के॒ लिए लैब नहीं भेज रही है। स्टाफ की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। कंडाघाट लैब जनता को तब रिपोर्ट सौंपती है, जब जनता मिलावटी वस्तु काफी समय से गटक गए होते हैं। फिलहाल ऐसी हालत मंे प्रदेश मंे ऐसी मोबाइल खाद्य जांच लैब्स का शुरू होना काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। प्रदेश॒ से कंडाघाट लैब्स को हर वर्ष॒॒ तीन सौ से॒ सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं इसमें स्टाफ की कमी के कारण सैंपल की रिपोर्ट भी नहीं आ पाती है।॒


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App