आईफोन 11 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा

By: Apr 23rd, 2019 12:04 am

अपने आईफोन 2019 सीरीज में एप्पल ने बड़े बदलाव करने की तैयारी कर ली है। एप्पल के अगले आईफोन 11 सीरीज में एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, सेल्फी कैमरे को भी पिछली सीरीज के मुकाबले और बेहतर बनाया जा सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन 2019 सीरीज के दो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। ट्रिपल रियर कैमरा आईफोन 11 और आईफोन 11 मैक्स में दिया जा सकता है, जिसका सेंसर 12+12+12 मेगापिक्सल दिया जा सकता है।  सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। रियर कैमरे कि बात करें तो प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस हो सकता है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस तीसरा सेंसर सकता है। जानकारी के अनुसार, 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले इस सीरीज के बेस वेरिएंट में दिया जा सकता है। बेस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरे की जगह ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App