एक घंटा बस के इंतजार के बाद दो घंटे पैदल चले छात्र

By: Apr 17th, 2019 12:10 am

संगड़ाह—उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से नाहन की ओर जाने वाली परिवहन निगम की आखिरी बस के मंगलवार सायं खराब होने तथा इसकी जगह दूसरी बस न भेजे जाने के चलते तीन दर्जन के करीब छात्रों को 10 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा करनी पड़ी। सायं पांच से छह बजे तक संगड़ाह में बस के इंतजार के बाद पैदल निकले गांव मोहतू, कालथ, दोसड़का, राईचा व बाऊनल आदि गांव के छात्र रात आठ बजे घर पहुंचे। मंगलवार सायं संगड़ाह से छह किलोमीटर पहले आने वाले गांव अंधेरी में पौने पांच बजे बस खराब होने के बाद परिवहन निगम द्वारा न तो इसकी जगह दूसरी बस भेजी गई और न ही यात्रियों को छह बजे तक इसके खराब होने की जानकारी मिली। संगड़ाह महाविद्यालय की केंद्रीय छात्र परिषद तथा पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने उक्त मामले में निगम के प्रति रोष जताया तथा जल्द हालात न सुधरने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। परिवहन निगम के बस अड्डा ददाहू का फोन खराब बताया गया तथा अड्डा प्रभारी नाहन सुखराम ने बताया कि उक्त बस के अचानक खराब होने से ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बसों की कमी के चलते नाहन आने वाले यात्रियों के लिए अन्य बस की व्यवस्था नहीं हो सकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App