एटीएम कार्ड बदल उड़ाए 94 हजार

By: Apr 20th, 2019 12:20 am

कुमारहट्टी में शातिरों ने प्रवासी मजदूर को लगाया चूना

सोलन  —सोलन जिला के कुमारहट्टी में शातिरों ने एक मजदूर का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपए का चूना लगा दिया। शातिरों ने विभिन्न बैंकों के अलग-अलग एटीएम से पैसे निकालकर ठगी की है। पीडि़त ने इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। कमलेश कुमार (26) निवासी दाहगांव डाकघर भाटावाला तहसील व थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार ने बताया कि वह कुमारहट्टी जिला सोलन में किराए के कमरे में रहता है। वह आसपास के क्षेत्रों में मिस्त्री का काम करता है। 11 अप्रैल को चार बजे के आसपास वह चौहान काम्प्लेक्स कुमारहट्टी में पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने गया। दो बार कार्ड डालने पर भी एटीएम से पैसे नहीं निकले।  वहीं, एटीएम के पास 3-4 लड़के पहले से ही मौजूद थे। तभी वहां खड़े लड़कों में से एक ने कहा कि अगर पैसे नहीं निकल रहे तो वह कोशिश करेगा। कमलेश ने उस लड़के को कार्ड दे दिया। फिर उसने अपना पिन नंबर खुद डाला। इस प्रकार दोबारा से उस लड़के ने एटीएम से 20 हजार रुपए निकाले। अगले दिन 12 अप्रैल को इसने फिर ओरिएंटल बैंक के एटीएम कुमारहट्टी से खुद छह हजार रुपए निकाले। उसके बाद 16 अप्रैल को उसे मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 20 हजार रुपए निकले है। इस पर यह उसी समय ओरिएंटल बैंक गया और अपनी पासबुक में एंट्री करवाई। इससे उसे पता चला कि 12 अप्रैल को उसके खाते में बैलेंस 110282 रुपए था और अब बैलेंस 15988 रुपए था। किसी ने उसके खाते से करीब 94 हजार रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर मामला छानबीन आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App