एमबीबीएस-आईटीआई के तीन छात्र हेरोइन के साथ गिरफ्तार

By: Apr 10th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर  —सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने मंगलवार को मंडी के तीन युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा है, जिनमें से एक एमबीबीएस व अन्य दो आईटीआई के छात्र हैं। पुलिस ने चिट्टा मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब दो बजकर 15 मिनट पर थाना सुंदरनगर टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ बैरियर पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ  से आ रही एक कार (एचपी-82-3055) की चैकिंग की गई, तो गाड़ी में बैठे तीन युवकों नवीन संशोधिया (29) निवासी डडौर, विजय कुमार (23) निवासी भंगरोटू और अंकित कुमार (19) निवासी पधिऊं की गाड़ी से 6.1 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद की गई। वहीं मामले में सुंदरनगर पुलिस ने कार जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों में एक एमबीबीएस व अन्य दो आईटीआई के छात्र हैं। उधर थाना थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने कहा कि आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App