एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर में नववर्ष का स्वागत

By: Apr 7th, 2019 12:02 am

तलवाड़ा – प्राकृतिक बदलाव, जीवन में नई उमंग, उल्लास, खुशी तथा चारों तरफ  पुष्पों की सुगंधि से आगमन होता है। उक्त विचार एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में प्रिंसीपल देश राज शर्मा ने व्यक्त किए। नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नववर्ष को सृष्टि के आरंभ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन का महत्त्व इस बात से भी लगाया जा सकता है कि श्रीराम चंद्र जी एवं सत्यवादी युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, मां दुर्गा की साधना चैत्र नवरात्रि, आर्य समाज का स्थापना, संत झूलेलाल जयंती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा. केशवराव हेडगेवार का जन्मदिवस आज के ही दिन हुआ था। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है फसल पकने, किसान की मेहनत का फल मिलने का भी यही है। नक्षत्र शुभ स्थिति में होने के कारण किसी भी कार्य को शुरू करने के लिये यह शुभ मुहूर्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App