कांगड़ा 215 पर ऑलआउट  शिमला के एक विकेट पर 66 रन

By: Apr 7th, 2019 12:02 am

ऊना। इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम ऊना में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबलों में खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। शनिवार को इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम में कांगड़ा और शिमला की टीम के बीच तीन दिवसीय मैच शुरू हुआ। मैच के पहले दिन कांगड़ा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। कांगड़ा ने 75 ओवर में 215 रन बनाए, जिसमें उज्ज्वल शर्मा ने 88, अगरिम चांबियाल ने 27 रन बनाए। शिमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए जुगराज सिंह ने चार विकेट, सूरज ने दो, अंशुल ने दो, आतिश, अरमन ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं, शिमला की टीम ने पहले दिन तक का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 66 रन बनाए। उधर, जेएनवी पेखूबेला में ऊना और हमीरपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें ऊना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऊना ने 41 ओवर में 151 रन बनाए। एक अन्य मैच में बिलासपुर व मंडी की टीम में भिड़ंत हुई। बिलासपुर की टीम 34 ओवर में महज 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक मंडी की टीम ने 55 ओवर में पांच विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App