कांग्रेस का घोषणापत्र मात्र छलावा तथा भ्रमित करने वाला : जयराम

By: Apr 2nd, 2019 4:30 pm

शिमला – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को मात्र छलावा और लोगों को भ्रमित करने वाला करार देते हुये कहा है कि लोक लुभावने वायदे कर सत्ता हथियाना कांग्रेस का उद्देश्य है जिसके लिये कांग्रेस की छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। श्री ठाकुर ने आज यहां एक बयान में कहा कि देश के लोग कांग्रेस के इस झूठे पुलिंदे से प्रभावित होने वाले नहीं हैं क्योंकि वे दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुके हैं। जनता भली भांति जानती है कि कांग्रेस की कथनी व करनी में कितना फर्क है। लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के व्यक्तित्व से भली भांति परिचित हैं, जो समय- समय पर अपने बयान बदलते रहते हैं, इसलिए लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और अब राहुल गांधी इसी नारे के सहारे सत्ता में आने को आतुर हैं । पर सच तो यह है कि देश से गरीबी अब तक हटी । गरीब लोगों को 72000 रूपये सालाना देने की घोषणा भी मात्र चुनावी स्टंट है जो निर्धन लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है। श्री ठाकुर ने कहा कि देशवासी जानते हैं कि आज राष्ट्र को एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है और वह नेतृत्व नरेन्द्र मोदी ही दे सकते हैं जो विगत पांच वर्षों में विश्व मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने में सफल रहे हैं। तुलना में कांग्रेस पार्टी का पूरे देश में कोई अस्तित्व नहीं है और जिन दलों के साथ वे गठबंधन कर रहे हैं वे अपने-अपने राज्यों में अपना जनाधार खो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को तेंतीस प्रतिशत आरक्षण का वादा करने पर कहा कि छह दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई। लोग कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाले हैं और वे एक बार फिर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और लोकसभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App