कांग्रेस का ‘हम निभाएंगे’ घोषणा पत्र संजीवनी साबित होगा: कमलनाथ

By: Apr 2nd, 2019 6:00 pm

भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के ‘हम निभाएंगे’ घोषणा पत्र को भारत के समग्र विकास का ऐतिहासिक दस्तावेज बताते हुए आज कहा कि गरीब, किसान और नौजवानों के लिए यह घोषणा पत्र संजीवनी बूटी साबित होगा। इन वर्गों की खुशहाली से देश की तस्वीर बदल जाएगी। कांग्रेस की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ‘हम निभाएंगे’ घोषणा-पत्र में भारत के विकास की नब्ज है। कांग्रेस ने हमेशा जिन वर्गों के हित में काम किया है, उसकी आवाज कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में मुखरता और प्रखरता के साथ गूंजती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के 20 प्रतिशत गरीब कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ग़रीबी के अभिशाप से मुक्त होकर एक सम्मानित जीवन जी पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र सच्चे दिन लाने का न केवल वादा करता है, बल्कि यह भी बताता है कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों और मूल्यों से न डिगी है और न डिगेगी। उन्होंगे कहा कि गरीबों को हर साल 72 हजार और हर माह 6 हजार रुपये देने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा से देश के गरीबों की खुशहाली का एक नया इतिहास रचा जाएगा। युवाओं को रोज़गार प्रदान की दृष्टि से सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्र में नौकरियो को नंबर एक प्राथमिकता बनाने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र में 34 लाख नौकरियाँ सुनिश्चित करने का लक्ष्य, नौजवानों को 22 लाख नौकरियाँ सरकारी क्षेत्र में और 10 लाख नौकरियाँ पंचायतों में देने का वादा , हमारी युवा शक्ति की देश के नव-निर्माण में भागीदारी को न केवल सुनिश्चित करेगी, बल्कि हमारा युवा आत्मसम्मान का जीवन आत्मनिर्भरता से जी सकेगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि हमारा किसान जिस पर देश की अर्थव्यवस्था निर्भर है उनकी कर्जमाफी करके श्री गांधी ने उनके भविष्य को संवारने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कर समानता और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा क़दम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएँ सुदृढ़ बनाने के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं में ख़र्च करने का वादा, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिये जीडीपी का 6 प्रतिशत ख़र्च करने का लक्ष्य, आदिवासी अनुसूचित जाति के वर्गों के हित में वन अधिकार अधिनियम को अक्षरश लागू करने की बात, एक टैक्स दर की बात , जीएसटी को सरल व आसान बनाने का वादा, निजता व स्वतंत्रता की रक्षा का वादा, संस्थाओं की स्वायत्तता की बहाली जैसे जनहितकारी मुद्दों को ‘हम निभाएंगे’ घोषणा पत्र में शामिल करके पूरे देश के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त विज़न डाक्यूमेंट देश की जनता के सामने कांग्रेस ने रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र में नफरत की नहीं सद्भाव की बात है। उसमें भेदभाव नहीं समानता और समावेश की बात है। देश के किसानों की खुशहाली और नौजवानों की बेरोजगारी दूर करने की जो घोषणाएँ हैं, उससे भारत पूरी दुनिया में एक ऐसा राष्ट्र बनकर उभरेगा जिस पर हर हिन्दुस्तानी को गर्व होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App