कांग्रेस पर हमले तेज करेगी बीजेपी

By: Apr 19th, 2019 12:15 am

बिलासपुर में राज्य के शीर्ष नेतृत्व ने मीटिंग के दौरान बनाई रणनीति

बिलासपुर – चौकीदार चोर है…जैसी टिप्पणियों से आहत बीजेपी कांग्रेस को करारा जबाव देने के लिए अब और आक्रामक मुद्रा में आएगी। वहीं, सतपाल सत्ती की टिप्पणी से प्रदेश में पैदा हुए माहौल के डैमेज कंट्रोल को लेकर भी रणनीति तैयार कर ली गई है। संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में बीजेपी चीफ अमित शाह की एक विशाल रैली के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। 12 मई को बिलासपुर जिला मुख्यालय में प्रस्तावित इस रैली को शानदार बनाने के लिए कार्ययोजना बनी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत और संगठन मंत्री पवन राणा ने बिलासपुर जिला के विधायक और पूर्व विधायकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता के जेआर कटवाल, घुमारवीं राजेंद्र गर्ग और नयनादेवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा मौजूद रहे। इस मीटिंग में विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी को लीड दिलाने के लिए निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद सुरेश चंदेल और खफा चल रहे पूर्व विधायक रिखीराम कौंडल को लेकर भी विधायकों के साथ गहन विचार-विमर्श हुआ है। हालांकि दोनों ही नेताओं से सीएम की मुलाकात हुई है और इन नेताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा गया है। उधर, विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की एक बड़ी रैली होगी, जिसके लिए बिलासपुर जिला मुख्यालय को चुना गया है। 12 मई को यह रैली होगी। रैली में अमित शाह न केवल भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में माहौल बनाएंगे, बल्कि कांग्रेस की टिप्पणियों का जबाव भी देंगे।

नाराज रिखीराम कौंडल को भी मनाने का प्रयास

विधानसभा चुनाव में टिकट कटने और फिर सरकार में कोई पद न मिलने से खफा पूर्व मंत्री रिखीराम कौंडल को मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए बुलाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कौंडल को प्रचार के लिए फील्ड में आने को कहा। हालांकि इस बीच कौंडल ने मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के समक्ष अपना पक्ष रखा है और पार्टी में हो रही अनदेखी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। अब उनको मनाने की कोशिश हुई है और उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलने का आश्वासन भी दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App