कोहली दिल्ली को भेदने के लिए तैयार

By: Apr 28th, 2019 12:03 am

 

नई दिल्ली -इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को तालिका की निचले पायदान की रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बचते हुए प्लेऑफ का दावा पक्का करने उतरेगी। आरसीबी की टीम 11 मैचों में चार जीत और सात मैच हारने के बाद आठ अंक लेकर आखिरी आठवें पायदान पर है। आरसीबी को अपनी आखिरी उम्मीदों को बचाने के लिए शेष तीनों मैचों को हर हाल में जीतना होगा। हालांकि इसके बावजूद उसे पंजाब, कोलकाता और राजस्थान से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिनके परिणाम विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम का भाग्य तय करेंगे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली अभी तालिका में 11 मैचों में सात जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर सुखद स्थिति में है। पहली बार खिताब की तलाश में जुटी टीम की कोशिश रहेगी कि वह बंगलूर को काबू कर प्लेऑफ का दावा पक्का कर ले और बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन से तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करे। कमाल की फार्म में खेल रहे विराट की टीम ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने दस रन, चेन्नई से रोमांचक एक रन और पंजाब से 17 रन से मैच जीते हैं और दिल्ली के लिए विपक्षी टीम की मौजूदा लय को तोड़ना निश्चित ही चुनौती होगी। दोनों ही टीमों के मजबूत बल्लेबाजी क्रम से कोटला में बड़े स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद करना गलत नहीं होगा। विराट 11 मैचों में 400 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक और एक शतक भी शामिल है। गेंदबाजी हालांकि बंगलूर की कमजोरी रही है, जिसमें सुधार की जरूरत होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App