घर का बजट स्वास्थ्य पर खर्च

By: Apr 7th, 2019 12:02 am

विश्व स्वास्थ्य दिवस से एक दिन पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मंडी -दुनिया की करीब आधी आबादी आज भी जरूरी स्वास्थ्य सुविधां से महरूम है, जबकि करीब 800 मिलियन आबादी आज भी अपना दस फीसदी घर खर्च स्वास्थ्य पर खर्चने को मजबूर हैं। यह आबादी दुनिया की 12 फीसदी है। विश्व स्वास्थ्य दिवस से एक दिन पूर्व मेडिकल कालेजों में आयोजित कार्यक्रमों में इस बात का खुलासा हुआ है। हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज, एवरिवन-ऐवरिव्हेयर’ रखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज ही सबसे पहली प्राथमिकता है। इसके मुताबिक हर आदमी को वह जरूरी सुविधा मिले, जिसकी जरूरत होती है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में 100 मिलियन आबादी आज भी घोर गरीबी में गुजारा कर रही है। ऐसे लोग दिन में 70 से 100 रुपए कमा पा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने इसी मुद्दे पर यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज को 2030 तक हासिल करने का लक्ष्य रखा है। एमबीबीएस स्टूडेंट्स में जागरूकता के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस से एक दिन पूर्व हिमाचल के मेडिकल कालेजों में इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) ने सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से एक क्विज कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया। इसमें हमीरपुर और टांडा मेडिकल कालेजों को छोड़ सभी कालेजों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के हिमाचल समन्वयक डा. अक्षय मिन्हास ने कहा कि भारत के 300 मेडिकल कालेजों के 10000 से अधिक एमबीबीएस छात्रों ने इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी एमबीबीएस स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र मिलेगा और विजेताओं को पुरस्कार के रूप में किताबें मिलेंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App