घुमारवीं में मिले पांच देशी बम

By: Apr 1st, 2019 12:20 am

कुत्ते की मौत के बाद पुलिस को मौके पर मिले गोले, जांच तेज

घुमारवीं —थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाली पंचायत कोटलू-ब्राहम्णां के गांव डून में जंगली जानवरों को मारने के लिए प्रयोग में लाने वाले पांच देशी बम (गोले)मिले। घासनियों में रखे गए इन बमों की चपेट में आने से एक पिटवुल प्रजाति के पालतू कुत्ते की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां पांच देशी बम को नष्ट किया। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक डून गांव में किसी ने जंगली जानवरों को मारने के लिए देशी गोले (बम) रखे थे। इस दौरान वहां पर एक पालतू कुत्ता पहुंचा तथा इनकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना कुत्ते के मालिक को दी। बाद में इसकी शिकायत थाना घुमारवीं में दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। वहां एक देशी बम फटा हुआ मिला तथा अलग-अलग स्थानों पर पांच अन्य देशी बम (गोले) मिले, जिन्हें पुलिस ने डिफ्यूज किया। पुलिस ने वहां पर सड़क के किनारे एक स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बतातें चलें कि लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए इन देशी बमों (गोल) का इस्तेमाल करते हैं। गौर हो कि चुनाव आचार संहिता के कारण बंदूकें थाना में जमा है। लिहाजा जानवरों को मारने के लिए इन देशी बमों का प्रयोग किया जा रहा है। उधर, एसएचओ घुमारवीं राकेश राय ने बताया कि पुलिस को मौके पर पांच देशी बम मिले हैं। आमतौर पर ऐसे बम जंगली जानवरों को मारने के लिए प्रयोग में लाते हैं। इनसे इनसान को कम खतरा होता है। फिर भी अवैध शिकार रोकने के लिए लोगों की सहभागिता जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App