चंडीगढ़ में चुनाव ड्यूटियोंं पर हल्ला

By: Apr 21st, 2019 12:01 am

नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पीयू पटियाला स्टाफ की ड्यूटी पर जताई आयोग से नाराजगी, फैसला वापस लेने की मांग

चंडीगढ़ -विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी (पीयू) पटियाला के अध्यापकों-प्रोफेसरों की चुनावों में ड्यूटी लगाने का विरोध किया है और इस संबंधी राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिख कर मांग की है कि वह जिला प्रशासन पटियाला का यह फैसला वापस करवाएं। ‘आप’ मुख्य दफ्तर द्वारा जारी बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय चुनाव कमीशन की संवैधानिक ड्यूटी है कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके के साथ करवाए जाए, परंतु पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के टीचिंग स्टाफ को चुनाव में ड्यूटी देना इस लिए ठीक नहीं कि यूनिवर्सिटी के नियमों-कानूनों ने टीचिंग स्टाफ को किसी भी राजनीतिक सक्रियता में हिस्सा लेने, राजनीतिक दलों की मैंबरशिप और पद लेने, यहां तक कि खुद चुनाव लड़ने की आजादी दी हुई है, जिस कारण यूनिवर्सिटी के बहुत से टीचर सीधे तौर पर विभिन्न पार्टियों के साथ जुड़े हुए हैं। चीमा ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि जो व्यक्ति जिस पार्टी के लिए सक्रिय होगा, उससे व्यक्ति से निष्पक्ष चुनाव ड्यूटी की उम्मीद नहीं की जा सकती। चीमा ने कहा कि सरकार के इस फैसले के पीछे गहरी साजिश नजर आ रही है, जबकि इस से पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ। चीमा ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी कलंडर ने टीचिंग स्टाफ को खुद चुनाव लड़ने या किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का खुल कर समर्थन करने का जो अधिकार दिया हुआ है, पटियाला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी टीचिंग स्टाफ  को चुनाव ड्यूटियों पर तैनात कर टीचिंग स्टाफ  के इस अधिकार की भी उलंघना की है। चीमा ने कहा कि उनको उम्मीद है कि इस मुद्दे पर चुनाव कमीशन सही फैसला लेगा और पटियाला प्रशासन का फैसला रद्द करेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App