चंबा में खदेड़े रेहड़ी-फड़ी वाले

By: Apr 24th, 2019 12:07 am

चंबा -सिटी पुलिस चंबा की टीम ने मंगलवार को मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान बिना परमिट दुकानदारी सजाए बैठे रेहडी-फड़ी वालों के सामान का पैक करवाकर खदेड़ा। इसके साथ ही सडक पर सामान रखकर ट्रैफिक व्यवस्था व राहगीरों की आवाजाही में मुश्किलें पैदा करने वाले दुकानदारों का सामान हटाने के साथ तय हद में दुकानदारी सजाने की चेतावनी दी। पुलिस टीम ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को आदेशों की अवहेलना करने पर आगामी दिनों मंे कडी पुलिसिया कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने की दो टूक भी सुनाई। इस कार्रवाई से शहर में बिना परमिट दुकानदारी सजाने वाले और अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि शहर में बिना परमिट के कामकाज करने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही दुकानदारों के सडकों पर सामान रखा जा रहा है, जिससे जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा कर रह गई है वहीं लोगों को आवाजाही में भी मुश्किलें पेश आ रही हैं। मंगलवार को पुलिस ने इन शिकायतों को लेकर ही शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। इसके तहत जहां दुकानादारों को तय हद में सामान रखने के निर्देश दिए गए हैं वहीं बिना परमिट रेहड़ी-फडी लगाने वालों का सामान समेटकर खदेड़ा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App