चेतन ठाकुर इंडिया ब्लू टीम के चीफ कोच

By: Apr 14th, 2019 12:02 am

सुंदरनगर -चेतन ठाकुर को अंडर-23 महिला इंडिया ब्लू टीम का चीफ कोच नियुक्त किया गया है। चेतन मंडी जिला क्रिकेट के हैड कोच भी हैं। पहली बार हिमाचल के किसी कोच को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। चेमन ठाकुर साल 1995 से 2003 तक हिमाचल रणजी टीम के मेंबर  रहे हैं। 2004 में उन्होंने एनआईएस किया। उसके बाद चेतन हिमाचल की अंडर-23 टीम के कोच और अंडर-14 हिमाचल टीम के कोच मंडी जिला के अंडर-16, अंडर-17 टीम, अंडर-19 टीम कोच और सीनियर टीम के कोच भी रहे हैं। चेतन बीसीसीआई के कोच हैं और आस्ट्रेलिया लेवल 2 कोर्स भी किया है। हिमाचल महिला अंडर-23 टीम के लगातार नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर बीसीसीआई ने चेतन की कोचिंग की तारीफ की। इसी प्रदर्शन के आधार पर चेतन को इंडिया ब्लू टीम का चीफ कोच नियुक्त किया। इनकी नियुक्ति पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  मंडी के प्रधान अजय राणा, सचिव प्रवीण सेन, रणजी खिलाड़ी शक्ति सिंह, अनिल सेन, रवेंद्र शर्मा, कमलकांत शर्मा, ऋषि धवन, राघव धवन, संदीप मोदगिल, मनीष, कौल सिंह, अजय व एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रविकांत ने चेतन ठाकुर को शुभकामनाएं दीं। चेतन ने इस नियुक्ति के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष  और एचपीसीए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, युधिष्ठिर कटोच व विक्रम राठौर का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App