चौतरफा लिवाली से बाजार में बहार

By: Apr 14th, 2019 12:01 am

सेंसेक्स 160 अंक मजबूत होकर 38767 पर बंद, निफ्टी 11643 के पार 

मुंबई -एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी घरेलू कंपनी आईटीसी के साथ ही ऑटो तथा बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 38767.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त में 11643.45 अंक पर बंद हुआ। आईटीसी के शेयर तीन प्रतिशत और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी के दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त रही। भारती एयरटेल ने करीब पौने दो प्रतिशत का नुकसान उठाया। सेंसेक्स की शुरुआत 85.05 अंक की बढ़त में 38692.06 अंक पर हुई। बीच कारोबार में कुछ देर के लिए इसमें गिरावट भी रही और यह 38554.79 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। मगर लिवाली के दम पर एक बार फिर हरे निशान में लौटने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 38818.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गुरुवार की तुलना में 160.10 अंक ऊपर 38767.11 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 13 के लाल निशान में रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 15426.45 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त में 15022.18 अंक पर रहा। बीएसई में 2703 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1384 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1154 के गिरावट में रहे, जबकि 165 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित रहे। निफ्टी का ग्राफ आरंभ में सेंसेक्स के मुकाबले कमजोर रहा, लेकिन बाद में उसने रफ्तार पकड़ी। अंततः यह 46.75 अंक की मजबूती के साथ 11643.45 अंक पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App