जितने वोट, उतना ही काम

By: Apr 16th, 2019 12:04 am

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक और विवादास्पद बयान

सुलतानपुर -चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद भी केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से उम्मीदवार मेनका गांधी के विवादास्पद बयान बदस्तूर जारी है। सुलतानपुर में एक रैली के दौरान मेनका गांधी ने एक बार फिर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जहां जितने वोट मिलेंगे, वहां पर विकास कार्यों के लिए उसी तरह वर्गीकरण किया जाएगा। वहीं मेनका के बयान पर पलटवार करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि मेनका की खुली धमकी बीजेपी का अहंकार ही नहीं, बल्कि इनका घोर जनविरोधी रवैया है, जिसे चुनाव में परास्त करने की जरूरत है। सुलतानपुर में रैली संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि हम पीलीभीत हर बार जीतते रहे हैं। इसलिए यहां पर मापदंड यह होगा कि हम एक गांव के लिए ज्यादा काम करेंगे और दूसरे के लिए कम। मापदंड यह है कि हम गांवों को ए, बी, सी और डी कैटेगरी में बांटेंगे। उन गांवों में जहां हमें 80 फीसदी वोट मिलेंगे, उसे ए कैटेगरी में, जिस गांव में 60 फीसदी वोट मिलेंगे वह बी कैटेगरी में, जिस गांव में 50 फीसदी से कम वोट मिलेंगे, उसे सी कैटेगरी और जहां हमें 50 फीसदी से भी कम वोट मिलेंगे उसे डी कैटेगरी में रखेंगे। सबसे पहले ए कैटेगरी वाले गांवों में विकास होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App