तपने लगा कहलूर, पारा 40 के पार

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—जिले में गर्मी के तेवर दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों मौसम में जारी उतार-चढ़ाव के बाद रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सुबह आठ बजे से ही तेज गर्मी शुरू हो गई थी। दोपहर में तेज धूप की वजह से लोग घर से बाहर निकलना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी से बाजारों में व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि शाम के समय बाजारों में जरूर रौनक नजर आती है। पिछले दिनों जिस तरह से पारा 40 डिग्री पर पहुंचा है। इससे मई और जून में और अधिक गर्मी होने की आशंका लोगों को सता रही है। ऐसे में कूलर और पंखे भी रात में भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। सुबह सूरज निकलने के बाद ही तापमान सीधा 25 से 30 डिग्री पहुंच जाता है, जो दोपहर तक अपने उत्कर्ष पर रहता है। तापमान में निरंतर बढ़ोतरी से दोपहर को निकलना जैसे मुश्किलों भरा बन गया है। पसीने से तर-बतर लोगों में प्यास की तलब बढ़ी हुई है। पल-पल में लोग पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग दिन में दो बार नहाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अप्रैल में पड़ रही गर्मी ने पिछले रिकार्ड तोड़ दिए। लू के थपेड़ों ने सड़क पर चलने वालों को सताना शुरू कर दिया है। धूप से बचने के लिए छाता व चश्मा आदि का सहारा ले रहे हैं बाइक सवारों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। वहीं पैदल राहगीर भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस बार कम बारिश व ठंड पड़ने से मौसम में अचानक बदलाव आया है। मौसम में नमी अधिक होने से तापमान अचानक बढ़ जाता है। ऐसे में तापमान के ऊपर पहुंचने की संभावनाएं हैं। इसलिए लोग घर से निकलते समय बचाव जरूर करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App