तलवाड़ा एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर में एटीएल कम्युनिटी-डे

By: Apr 20th, 2019 12:01 am

तलवाड़ा –बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि, गुणात्मक विकास को बढ़ावा देने हेतु नीति आयोग के ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के तहत अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है। जो बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देगी। ये शब्द प्रिंसीपल देशराज शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि टिंकरिंग का मतलब एक आइडिया से कुछ नया बनाना।  एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में एटीएल इंचार्ज श्वेता शर्मा की देख-रेख में अटल टिंकरिंग लैब में ‘एटीएल कम्युनिटी-डे’ मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल देशराज शर्मा ने कहा कि इस लैब के माध्यम से युवाओं में क्रिएटिव और इनोवेटिव कौशल का विकास होगा, जिससे स्कूल से निकल कर वे नए आइडिया पर काम करगें तथा देश के विकास में योगदान दें सकेगें। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें अध्यापक राजकुमार, मुख्तियार सिंह, नरिंदर सिंह, रजनी शर्मा, एसके शर्मा, मलकीत सिंह, आरके डोगरा, विदेश कुमार, प्रिंसीपल जेआर सोनी, पूर्व ब्लॉक समिति प्रधान दलजीत जीतू, प्रो. अजय सहगल, इंजि. जसवीर बद्धन, सुरिंदर शर्मा, दीपक कुमार, इंस्ट्रक्टर बबिता कुमारी, सरिता कुमारी आदि लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सभी लोगों ने एटीएल लैब में रोबोटिक्स,  माइक्रो कंट्रोलर की प्रोग्रामिंग, सेंसर्स के कार्य और उपयोग, थ्री डी प्रिंटिंग, इलेक्ट्रोनिक्स सर्किट के मूल सिद्धांतों के बारे में एटीएल ट्रेनर से प्रैक्टिकल जानकारी हासिल कर खुद प्रैक्टिकल करके देखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App