दो साधु, दो भाई और दो खिलाड़ी चुनाव मैदान में

By: Apr 22nd, 2019 12:02 am

जयपुर। राजस्थान में चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों में दो की संख्या का रोचक संयोग है। राज्य की 25 सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों में से दो साधु हैं, तो एक सीट पर दो मौसेरे भाइयों तथा एक सीट पर दो खिलाडि़यों में टक्कर है। दो मुख्यमंत्रियों (पूर्व व मौजूदा) के बेटे मैदान में हैं, तो पूर्व राजघराने के दो सदस्य भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं, जिन पर दो चरण में 29 अप्रैल और छह मई को मतदान होगा। राज्य की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मुकाबला दो खिलाडि़यों में है। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व ओलंपियन और मौजूदा विधायक कृष्णा पूनिया को उतारा है। यहां से भाजपा के मौजूदा सांसद और पूर्व ओलंपियपन राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ दोबारा मैदान में हैं। श्री राठौड़ ने निशानेबाजी में रजत पदक जीता, तो पूनिया ने तीन ओलंपिक में भाग लिया। हालांकि, राजनीतिक टीकाकारों का मानना है कि इस सीट पर जाट और राजपूत मतदाताओं की खासी संख्या है। इसलिए जीतने के लिए जातीय समीकरण साधना भी बड़ी चुनौती होगी। राज्य की बीकानेर संसदीय सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मौसेरे भाई है। मौजूदा सांसद अर्जुनराम मेघवाल का इस सीट पर यह तीसरा चुनाव है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व आइपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल का यह पहला चुनाव है। वर्ष 2014 का चुनाव अर्जुनराम ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता था. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव भाजपा ने ही जीते हैं। दो साधु भी राजस्थान से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं. दोनों भाजपा के प्रत्याशी हैं। सीकर से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को फिर टिकट दिया है, वहीं, अलवर सीट पर उसने बाबा बालकनाथ को उतारा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App