नगरोटा में शहीद संजय को नमन

By: Apr 6th, 2019 12:01 am

नगरोटा बगवां -पांच अप्रैल 2002 को मातृभूमि की रक्षा में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले नगरोटा बगवां की पंचायत ठारू के शहीद संजय कुमार को उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । शहीद की अमर याद में गांव में परिजनों द्वारा बनाए गए स्मारक और  शिव मंदिर ठारू में सादे श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।  इस दौरान शहीद के परिजनों के अतिरिक्त  स्थानीय विधायक अरुण मेहरा, पार्षद विनेश बस्सी सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहादत को नमन किया।  सिपाही संजय कुमार पांच अपै्रल, 2002 को जम्मू व कश्मीर के गांव वोगब में  आंतकवादियों को ढूंढने निकली एक तलाशी टीम का सदस्य था। एक संदिग्ध मकान की तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़ में उनका साथी गोली लगने से घायल हो गया था । सिपाही संजय कुमार ने तुरंत जबावी फायरिंग की और अपने साथी को एक सुरक्षित स्थान की और घसीटा। इसके बाद अनुकरणीय साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों की गोलियां की बौछार का सामना किया। इस दौरान संजय कुमार ने एक आतंकवादी को मार गिराया, लेकिन गोलियों से छलनी शरीर में प्राण ज्यादा देर नहीं रुक पाए और वीरगति प्राप्त की। अपने साथी की जान बचाने के लिए सिपाही संजय कुमार को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था ।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App