नीतिका ‘मिस हिमाचल-2019’

By: Apr 8th, 2019 12:10 am

टीएमसी के सरदार सोभा सिंह ऑडिटोरियम में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से एक और हिमाचली हुनर ने भरी परवाज  

रोहडू की रचना पांडे फर्स्ट रनरअप, शिमला की अंशुल हरनोट रहीं सेकंड रनरअप 

कांगड़ा -‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डाबर आंवला मिस हिमाचल-2019’ प्रतियोगिता का ताज शिमला की नीतिका शर्मा सिर सजा है। टांडा मेडिकल कालेज के सरदार सोभा सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में रोहडू की रचना पांडे को फर्स्ट रनरअप, जबकि शिमला की अंशुल हरनोट को सेकंड रनरअप चुना गया है। ‘मिस हिमाचल-2019’ नीतिका शर्मा ने मिस फोटोजेनिक का खिताब भी हासिल किया था, जबकि सेकंड रनरअप अंशुल हरनोट को मिस विवेसियस का ताज भी मिला है। इसके अलावा प्रतियोगिता में रिया को मिस ब्यूटीफुल आइज, स्पर्श चौहान को  मिस बेस्ट स्माइल, सुमन जोगटा और आहना शर्मा को मिस ब्यूटीफुल स्किन, प्रीतिका मिस दिवा और अंजली मिस टेलेंटेड रही हैं।  कार्यक्रम का शुभारंभ सेलिब्रिटी जज मिस यूनिवर्स इंडिया- 2016 रोशमिता हरिमूर्थे, उच्च न्यायालय के न्यायधीश चंद्रभूषण बरोवालिया, मुख्य सचिव हिमाचल सरकार बीके अग्रवाल (आईएएस) व ‘दिव्य हिमाचल’ के सीएमडी भानु धमीजा, प्रधान संपादक अनिल सोनी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव टूरिज्म राम सुभग सिंह (आईएएस), अतिरिक्त  मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आरडी धीमान (आईएएस), मिस इंडिया के प्रतिनिधि पेनेट नैथन, उपायुक्त संदीप कुमार, आईजी उत्तरी रेंज अतुल फुलझेले, निदेशक जनसंपर्क विभाग हरबंस नेगी, एडीसी राघव शर्मा, न्यायाधीश विशाल तिवारी, टीएमसी के प्राचार्य डा. भानु अवस्थी, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल व सीएमओ सुदर्शन गुप्ता की मौजूदगी में किया। इस मौके पर हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया ने समाज में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद मेहमानों ने रैंपवॉक के साथ-साथ गीत, संगीत और नृत्य का भी भरपूर लुत्फ  उठाया। साथ ही ग्रैंड फिनाले में हिमाचली संस्कृति के तमाम रंगों का आनंद भी मेहमानों ने लिया। मेगा इवेंट के दौरान ‘मिस हिमाचल-2019’ की टॉप 20 फाइनलिस्ट पूरी तरह हिमाचली रंग में नजर आईं। पहाड़ी वेशभूषा में जब हिमाचली बालाएं रैंप पर उतरीं तो ऐसा लगा मानो आकाश से परियां धरती पर उतर आइर्ं हो। मेगा इवेंट के निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया-2016  रोशमिता हरिमूर्थे, ‘दिव्य हिमाचल’  के प्रधान संपादक अनिल सोनी व सौंदर्य विशेषज्ञ भारती तनेजा शामिल रहे। उन्होंने सौंदर्य और व्यक्तित्व विकास की परख कर विजेताओं का चयन किया। ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच शहीद तिलक राज के परिजनों को ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ  फंड’ की तरफ  से एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया और एक मिनट का  मौन धारण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में ‘मिस हिमाचल-2018’ करुणा वर्मा, रनरअप काजल शर्मा व फाइनलिस्ट सारिका आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा ‘हिमाचल की आवाज’ गौरव कौंडल ने भी अपनी गायकी से मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरव ने जुगनी और वंगा चढ़ा लो कुडि़यो जैसे पंजाबी गीत सुनाकर खूब समां बांधा। ‘दि लास्ट किंग्स क्रू’ डांस ग्रुप की दमदार प्रस्तुतियों ने मेहमानों को हैरत में डाल दिया। प्रसिद्ध हिमाचली गायक विक्की राजटा के डुगे नालुए गीत पर भी मेहमान खूब झूमे। प्रख्यात गायक पियूष राजन की आवाज का जादू भी ऑडिटोरियम में खूब बिखरा। एंकर जयंत भारद्वाज ए ईशा गुप्ता व वर्षा की एंकरिंग ने भी समां बांधे रखा। ‘मिस हिमाचल’ के ग्रैंड फिनाले को लेकर लोगों में उत्साह इतना था कि वे बाद दोपहर को ही अपनी सीटें सुरक्षित कर बैठ गए। इस दौरान ऑडिटोरियम खचाखच भरा रहा और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ-साथ खूब हौसला अफजाई भी हुई। टॉप-20 फाइनलिस्ट में जहां मुकाबला हुआ तो फैशन शो में भी चुनिंदा प्रतिभागियों ने बेहतरीन परफार्मेंस दी। पूर्वाभ्यास के दौर से लेकर अंतिम राउंड तक आकांक्षा धीमान के दिशा-निर्देश में चलता रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App